Header Ads Widget


साहब का असली रूप उजागर। बस यही एक रूप देखना बचा था । एक माफिया ,एक दादा, एक रंगदार की भांति यह बंदा स्वयं डायरेक्ट सब को फोन करके धमका रहा है। चुनाव से हटने की वार्निंग दे रहा है।

 


    भारत में लोकतंत्र खत्म होने का यह जिंदा सबूत है। देश का सबसे बड़ा रंगदार जब सीधे आपको फोन कर दे तो आपकी घिग्घी बंध जाएगी

      लेकिन कमाल है, इस बागी उम्मीदवार का, जिसने जान जोखिम में लेकर इस इस दादा का फोन सार्वजनिक कर दिया । इस बात का खुलासा कर दिया कैसे देश पर गुजराती गैंग का कब्जा हो गया है।

     और गैंग के सरगना किस प्रकार सीधे आम जनता को फोन करके धमका रहे हैं । अब इस देश में विधि व्यवस्था , नियम कानून, संविधान की बात कौन करेगा।  सारा खेला खत्म है,  अब भारत को दोबारा आजाद करने की नई लड़ाई करनी होगी*।

      हिमाचल : BJP के बागी उम्मीदवार को PM मोदी ने किया फोन, बोले- चुनाव से हट जाओ

    आज सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है... जिस में भाजपा की अंदरूनी कलह को भी साफ देखा जा रहा है। भाजपा सत्ता में है


भाजपा के लिए इस बार बागी बड़ी मुसीबत बन गए हैं। तमाम सीटों पर टिकट ना मिलने से भाजपा के बड़े-बड़े नेता उम्मीदवार बन गए हैं... उसी में एक नाम कृपाल परमार का है। जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने फोन किया


लेकिन बागी उम्मीदवार ने उसका भी वीडियो बना लिया जो मीडिया में वायरल हो गया


इस वीडियो में कांगडा के निर्दलीय उम्मीदवार कृपाल परमार पीएम मोदी से बात कर रहे हैं। पीएम मोदी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, चुनाव से हट जाओ, मैं कुछ नहीं सुनूंगा


जिसपर बागी उम्मीदवार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आरोप लगाते हैं कि, नड्डा जी मुझे 15 साल जलील किया है... करीब एक मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में प्रधानमंत्री उम्मीदवार का हाल-चाल लेकर चुनाव ना लड़ने को कहते हैं। 

जबकि अब पर्चा वापस लेने की तारीख भी निकल चुकी है... कांग्रेस ने इस वीडियो पर चुनाव आयोग को घेरा है, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वीबी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि,

क्या तुम जिंदा हो?


नामांकन वापिस लेने की तारीख निकल जाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री खुद फोन लगाकर निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव से पीछे हटने के लिए दबाब बना रहे है। अगर जिंदा हो, तो जिंदा नजर आना जरूरी है।

आपको बता दें कि, इस वीडियो के सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। इससे पता चलता है भाजपा बागियों से काफी परेशान है।

Post a Comment

0 Comments