महबूब आलम उम्र 35 वर्ष पिता अनीसुर रहमान साकिन भोटाथाना वार्ड संख्या 2 ग्राम पंचायत भोटाथाना पोस्ट छत्तरगाछ थाना पहाड़कट्टा जिला किशनगंज ने जानकारी दी है कि दिनांक 25 अक्टूबर 2022 मंगलवार को लगभग 11:00 बजे पूर्वाहन में टाटा कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड सिलीगुड़ी शाखा पश्चिम बंगाल के ऋण विभाग से पूजा राय नामक युवती जिसका मोबाइल नंबर 90 8820 2743 है छत्तरगाछ बाजार में उपस्थित मेरी दुकान पर आई उक्त शाखा के प्रबंधक एस कुमार जिनका मोबाइल संख्या 9038432993 है के अनुसार उक्त युवती इस शाखा के ऋण विभाग की प्रतिनिधि है इसी जानकारी के तहत ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस युवती की मांग के अनुरूप मैंने एक्सिस बैंक किशनगंज शाखा के खाता संख्या 922010046350118 की बगैर दिनांक वाली दो चेक जिसका क्रम संख्या 187611 तथा 187612 है उस दिन उक्त युवती को दिया इसमें से चेक संख्या 187611 में ₹200 अंकित है तथा चेक संख्या 187612 कैंसिल यानी रद्द किया हुआ है। दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को शाम 4:00 बजे एक्सिसबैंक सिलीगुड़ी से दिए हुए चेक से 93500 तिरानवे हजार पांच सौ निकाला गया है यह देखकर मैं परेशान हो गया।
महबूब आलम ने इस फर्जीवाड़ा में शामिल (1) पूजा राय (2) पवन कुमार सिंह तथा इसमें जो जो शामिल हैं उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये पहाड़कट्टा थाने में तहरीर दी है। प्रकाश में रहे कि महबूब आलम की छत्तरगाछ में हार्डवेयर की दुकान इसी तरह का फर्जीवाड़ा कई अन्य हार्डवेयर दुकानदारों के साथ भी हुआ है।
जानकारी के अनुसार किशनगंज में फर्जीवाड़ा करने वाली युवती और उसके कुछ साथियों को हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन जिन लोगों के साथ फर्जीवाड़ा हुआ है उनको उनके पैसे अभी तक वापस नहीं मिल पाए हैं।
*खबर घर सीमांचल*
0 Comments