Header Ads Widget


किशनगंज के दारूल उलूम अमजदीया कदम रसूल में 72 हुफाज किराम की होगी दस्तारबंदी। कारी मोहसीन रेज़ा



(आगामी 12 दिसंबर को एक दिवसीय तालीमी कान्फ्रेंस की तैयारीयों को लेकर बैठक)


(डाक्टर इम्तियाज अख्तर ने मदरसा की शैक्षणिक व्यवस्था की सराहना की)


किशनगंज 6 दिसंबर  (आबिद हुसैन)

किशनगंज के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान दारूल उलूम अमजदीया कदम रसूल में हिफ्ज मोकम्मल करने वाले 72 हुफाज किराम की दस्तार बंदी होगी उक्त बातों की जानकारी दारूल उलूम अमजदीया कदम रसूल के संचालक कारी मोहसीन रेज़ा ने मदरसा के शिक्षकों के साथ हुई तैयारियों को लेकर बैठक के दौरान दी।  उन्होंने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को एक दिवसीय तालिमी कान्फ्रेंस की तैयारीयां हमें पूरी तन्मयता एंव कर्मठता से करनी है।  मदरसा के नाजिम (हेड) श्री मोहसीन रेजा ने  श्री कारी अयाज अहमद, श्री कारी जावेद, कारी अहमद रेज़ा एवं सभी सीनियर शिक्षकों प्रोग्राम की तैयारीयों को लेकर खास निर्देश दिए एंव  सम्पर्क अभियान तेज़करने व अधिक सेअधिक लोगों को कार्यक्रम का न्योता देने पर जोर दिया इस संबंध में किशनगंज नगर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक डाक्टर एंव समाज सेवी श्री डाक्टर इम्तियाज अख्तर से मदरसा टीम के सदस्यों ने भेंट कर प्रोग्राम की तोयारियों पर चर्चा की और प्रोग्राम को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग की बात कही। जिस पर डाक्टर श्री इम्तियाज अख्तर ने अपने भरपुर सहयोग का आश्वासन दिया और उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए श्री मोहसिन रेज़ा एंव दारुल उलूम अमजदीया कदम रसूल कमिटी के तमाम सदस्यों एवं मदरसा के सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दिया और अपने भरपुर सहयोग का भरोसा दिया। इस अवसर पर श्री कारी अयाज अहमद ने बताया कि दारूल उलूम अमजदीया कदम रसूल में करीब पांच सौ गरीब बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जहां यह मदरसा पूरी तरह जन सहयोग से चल रहा है। श्री कारी मोहसीन रेज़ा ने कहा कि मैं किशनगंज जिला के सभी गण्यमान्य लोगों से निवेदन करूंगा कि आप हमारे यहाँ आयें हमारे यहाँ की शैक्षणिक व्यवस्था को  देखें और यहाँ की व्यवस्था में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यहाँ की शैक्षणिक व्यवस्था को देखने के बाद सभी को अछा लगेगा और सभी शिक्षा प्रेमी लोग इसकी सराहना करेंगे। उन्होंने कहा की यहां बच्चों को तालिम के साथ साथ बहुत अछी तरबियत भी दी जाती है और आज यहाँ के बच्चे  देश के विभिन्न जगहों पर अपनी अछी सेवा से किशनगंज जिला व बिहार का नाम पूरे देश में  रोशन कर रहे हैं।इस अवसर पर डाक्टर श्री इम्तियाज अख्तर ने कहा की शिक्षा के प्रचार प्रसार और फरोग में दिलचस्पी रखने वाले जो शैक्षणिक संस्थान में सहयोग करते हैं उन्हें यहाँ जरूर एक बार आना चाहिए और वैसे लोग बिला झिझक बढ चढ कर यहाँ सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से महान दानी लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सही जगह की तलाश होती है कि कहां दान करें या सहयोग दें ?? मेरा विश्वास है कि वैसे लोग यहाँ से संतुष्ट होकर जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments