दहेज प्रथा पर रोक लगाना रोशन वेलफेयर फाउंडेशन का उद्देश्य : कैसर आलम

विदाई समारोह में रोशन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 15/ कन्याओं को साज़ो सामान के साथ विदाई दी गई
किशनगंज 18/दिसंबर (अबू असजद / कौसर परवाना) रोशन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 15/ कन्याओं को कीमती सामान देकर विदा किया गया, प्रत्येक जोड़े को लगभग पच्चीस हजार रुपये का सामन दिया गया जिसमें ट्रंग पेटी, मेज कुर्सी, गद्दा, बैग, बर्तन एवं अन्य सामान शामिल है. कार्यक्रम का संचालन मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीकी ने किया, मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद जिला पर्षद फैजान अहमद, जिला पार्षद डॉ. इनामुल हक व अंजुम आरा, रमज़ान अली सरपंच भोटाथाना पंचायत, आदिल रब्बानी, नजरुल इस्लाम, मुजीबुर रहमान, मौलाना अब्दुल वाहिद बुखारी, मौलाना अब्दुल मुंतकिम फुरकानी, कारी अनज़र जमाल, राजेन्द्र प्रसाद, उषा देवी पूर्णिया, धरेन्द्र कुमार आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद कैसर आलम अध्यक्ष, रोशन आरा सचिव, सोहराब आलम खज़ांची, सदस्य गुलाम शाहिद व सालेहा बेगम ने अहम भूमिका निभाई। जिला पार्षद फैजान अहमद ने अपने बयान में कहा कि हमारे समाज से बहुत सी रस्मों को खत्म करने की ज़रूरत है, जिनमें से एक दहेज प्रथा भी है. इसके कारण गरीब माता-पिता अपनी जमीन बेचकर अपनी बेटियों की शादी करने पर मजबूर होते हैं, इसलिए दहेज प्रथा को रोकना हमारा कर्तव्य बनता है और हमें भी अपने बच्चों की शादी बिना दहेज के करानी चाहिए।
डॉ. इनामुल हक ने कहा कि शादी की दावत में चुमाना लेना भी एक सामाजिक बुराई है जिससे बचने की जरूरत है।
मौलाना आफताब अजहर सिद्दीकी ने कहा कि लड़कियों को अच्छी शिक्षा देना दहेज देने से बेहतर है। आखिर में फाउंडेशन के अध्यक्ष कैसर आलम ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और बताया कि रोशन वेलफेयर फाउंडेशन का उद्देश्य दहेज प्रथा को खत्म करना, बाल विवाह को रोकना, भ्रूण हत्या को रोकना और समाज में इसके प्रति जागरूकता पैदा करना है।
... ... ... ... ...

डॉ. इनामुल हक ने कहा कि शादी की दावत में चुमाना लेना भी एक सामाजिक बुराई है जिससे बचने की जरूरत है।
मौलाना आफताब अजहर सिद्दीकी ने कहा कि लड़कियों को अच्छी शिक्षा देना दहेज देने से बेहतर है। आखिर में फाउंडेशन के अध्यक्ष कैसर आलम ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और बताया कि रोशन वेलफेयर फाउंडेशन का उद्देश्य दहेज प्रथा को खत्म करना, बाल विवाह को रोकना, भ्रूण हत्या को रोकना और समाज में इसके प्रति जागरूकता पैदा करना है।
... ... ... ... ...
0 Comments