Header Ads Widget


*सेहत का खजाना*



*मौसमें बाहर की है शुरुआत इसके लिए आपके लिए है हलवा इक्सीरे बदन तैयार है* 
*सर्दी की शुरुआत है अपने जिस्म का खास ख्याल रखते हुए गीजा पर ध्यान देते हुए जिस्म को 1 साल के लिए तरोताजा बनाएं जिसमें जान है तो जहान है जिसमें अगर ताकत है तो इबादत का मजा भी तभी है जिस्म को अच्छी गिज़ा मुहैया फरमाए* 
*हमारा तैयार किया हुआ हलवा एक्सी-रे बदन जिस्म की हर एक कमजोरी को पूरा करता है*

*हलवा इकसीर-ए-बदन* (फौलादी बोडी)
सामग्री एवं तरीका : 
छुवारे बगैर गुठली 300 ग्राम, 
मग्ज़ चिल्गूज़ा 
मग्ज़ बादाम
मग्ज़ पिस्ता
मग्ज़ अखरोट 
मग्ज़ फंदक़
नारियल पाउडर 
हर एक 50 ग्राम ।
काले भुने हुए चनो का आटा 250 ग्राम 
कलौंजी 25 ग्राम 
आधा किलो देसी घी 
आधा किलो चीनी
दो किलो दूध
वर्क़ नुकरा 
सिंघाड़ा 
छोटी इलायची
गूंद 
छुवारो को दूध में उस समय तक पकायें कि छुवारे फूलकर नरम हो जाए बाद में निकाल कर उन्हें कूंडे में डालकर अच्छी तरह घोट लें फिर उसी में बाक़ी दूध और चीनी मिलाकर नरम आग पर पकाएं ताकि दूध का खोया बन जाये बाद में घी को आग पर गरम करके इसमें थोडा सा आटा डालकर मिला लें मिलाने के बाद आग से उतार लें फिर उसमें सारे मेवे अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण बना लें ।
तैयार है ।
खाने की मात्रा 20 ग्राम प्रात: निहार मुंह दूध के साथ । 



गोली इकसीर-ए-बदन 
और लीवर टॉनिक 

लाभ :: सूखा दुबला- पतला कमज़ोर शरीर पिचके हुए गाल एवं सभी शारीरिक दुर्बलताओं को खत्म करता है और चुस्ती फुर्ती पैदा करता है शरीर को मोटा ताजा और मज़बूत बनाता है बदान दर्द 
वीर्य स्खलन के लिए भी लाभदायक है 

परिक्षण किया हुआ नुस्खा है ।
पुरा नुस्खा ऑर्डर करने के लिए हम  
से संपर्क करें ।    
हमारे यहाँ डाक और कोरियर से दवाई   
घर भिजवायी जाती है ।

*हिमालय बशीर अत्तार* देहरादून रोड छुटमलपुर (सहारनपुर)
8869022546
9568004017

Post a Comment

0 Comments