Header Ads Widget


नशे और बुराइयों के खिलाफ प्रोग्राम का आयोजन

 


आज ग्राम सिकरोढा में गाँव के नोजवानों ने हज़रत कारी सय्यद मुबश्शिर शाह साहब की अध्यक्षता में जामा मस्जिद में नशे के खिलाफ और समाज में फ़ैल रही बहुत सारी गलत बातों को मध्यनजर रखते हुए एक प्रोगाम का आयोजन किया जिसमे मुफ्ती रियासत साहब,मौलाना इनामुल्लाह साहब,मौलाना आसिफ साहब,मोलाना आरिफ साहब, मुफ्ती सरफराज साहब, मौलाना अब्दुल्ला साहब, कारी शहजाद साहब आदि उलमा ने शिरकत की और उलमा ने

 नशा, जुआ आदि से दूर रहने और इससे अपने बच्चों को बचा कर रखने की हिदायतें दी। किस प्रकार से हम अपने आप को और अपने क्षेत्र के नौजवानों को नशे से दूर रख सकते है और नशा खोरी करने वालों को समझाने पर जोर दिया और ना समझने पर उनकी शिकायत शासन और प्रशासन से करने की अपील की। और प्रशासन को अपने साथ मिलाकर काम करने की अपील की। साथ ही उलमा ने मुल्क की एकता, मुल्क की तरक्की, मुल्क से मुहब्बत तथा  आपसी भाई चारा बनाए रखने की बात कही। 

और कहा कि सभी को शिक्षा हासिल करनी चाहिए। गरीबों की मदद करनी चाहिए तथा सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए एवं कानून का पालन करना चाहिए आदि जैसे मुद्दों पर बल दिया।

और इस प्रोग्राम में रहनुमा ए इंसानियत वेलफेयर ट्रस्ट के जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की और सिकरौढा यूथ क्लब यानी नौजवानों की जमात की हौसला अफजाई की और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आशवासन दिया और राज्य को नशा मुक्त कराने का आह्वान किया।

इस प्रोगाम में मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments