आज छत्तरगाछ बाज़ार में मोहम्मद तारिक अनवर जो प्रशांत किशोर के संगठन जन स्वराज से जुड़े हुए हैं मुरसलीन आलम चेयरमैन अलादी एजुकेशनल सोसायटी की दावत पर उपस्थित हुए इस अवसर पर उन्होंने सतमेढ़ी घाट का मुआयना किया उनके साथ साथ दर्जनों लोग भी मुवायने में शामिल हुए। डोक पूल जो कि अभी-अभी बनकर तैयार हुआ है और जिसका उद्घाटन भी नहीं हो पाया है दोनों और से उसकी सड़कें बहुत तेजी के साथ ढेह रही हैं, पुल के दोनों और की सड़कें बहुत जर्जर हालत में हैं तारिक अनवर ने बताया कि बहुत कच्चा काम हुआ है इस पुल की जांच होनी चाहिए और इसमें जितना घोटाला हुआ है उसका खुलासा होना चाहिए ग्रामीणों ने कहा कि पुल तो बन गया है लेकिन उससे मिली हुई सड़क फिर से नदी में समा जाने के लिए तैयार है ऐसे में कैसे काम चलेगा कहीं ऐसा ना हो कि पुल के पास फिर एक पुल बनाने की ज़रूरत पड़ जाए।
इस अवसर पर मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीक़ी प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय उलमा काउंसिल, मास्टर हैदर, नज़रुल इस्लाम और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments