किशनगंज 14/मई (संवाददाता) आज मजलिस उलेमाए मिल्लत किशनगंज की ओर से बेलवा जामा मस्जिद परिसर में एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर एक मीटिंग का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मजलिस अहरार इस्लाम, बिहार प्रांत के अध्यक्ष व जमीयत उलेमा जिला, किशनगंज के कार्यवाहक अध्यक्ष मौलाना इलियास मुखलिस ने की. मौलाना उमैर अनवर कासमी, मौलाना अब्दुल माजिद राही और मास्टर सफीरुद्दीन राही, सरपरस्त ओरेकल इंटरनेशनल स्कूल किशनगंज, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मीटिंग की शुरुआत मुफ्ती खालिद कासमी महतमिम मदरसा साल्की द्वारा कुरआन पाक की तिलावत के साथ हुई, जिसके बाद मौलाना उमैर अनवर कासमी ने नतिया अशआर पढ़े। मौलाना शमीम रियाज़ नदवी ने एंबुलेंस की आमद और खर्चे का पूरा लेखा-जोखा दिया, उसके बाद उपस्थित लोगों की राय ली गई कि एंबुलेंस सेवा को कैसे जारी रखा जाए।
बेलवा जामा मस्जिद के इमाम और खतीब मौलाना नूर-उज-ज़मां रहमानी की नानी का आज निधन हो गया; इसलिए, बैठक के अंत में, उनके लिए पवित्र कुरान की सूरह पढ़कर ईसाले सवाब भी किया गया, और मौलाना इलियास मुखलिस की दुआ के साथ बैठक समाप्त हुई। बैठक के बाद सभी सज्जनों ने एम्बुलेंस कार का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मौलाना नूरुज़ ज़मां रहमानी, मौलाना मोहम्मद इज़हार, मौलाना तौहीद आलम, मौलाना अब्दुल वकील क़ासमी अर्राबाड़ी और पत्रकार कौसर रज़ा परवाना भी उपस्थित रहे।
... ... ... ... .
0 Comments