Header Ads Widget


अपना मज़हब छोड़ कर ग़ैरों के साथ शादी करने वाली लड़कियों का फ्यूचर


मुस्लिम लड़कियाँ अगर मुस्लिम लड़को से ही शादी करेगी तो क्या क्या फायदे है उनके लिए?,?

1. पहला ईमान से हाथ नही धोना पड़ेगा।


2. शराब के नशे में तुम पर अत्याचार नहीं होगा मारा पीटा नही जायेगा।


3. शौहर से बच्चा ना हों ने की सूरत में नियोग नही करवाना पड़ेगा , औरो की तरह।


4. शौहर अगर बुरा भी है तो आसानी से तलाक लेकर अपनी जिंदगी दुबारा शुरू कर सकोगी तुमको मिट्टी का तेल या गैस सिलेंडर से जला कर मारा नही जायेगा ।


5. तुम को मोहब्बत करने वाला शौहर पाक साफ होगा उसकी शर्मगाह नापाक नजीस नही होगी ।


6. मुस्लिम लड़के से शादी के बाद तुमको अपने अब्बा के घर की तरह यहां भी कोरमा, बिरयानी, चिकन रोस्ट, पाया,नल्ला ,नहरी खाने को मिलेगी जो किसी गैर मज़हब में जाने पर नही मिल सकती , गैर मुस्लिम तो तुमको जिंदगी भर आलू, बैगन, चुकंदर शलजम, ही खिलाएगा, गोश्त देखने को तरस जाओगी,


7. गाय का गोबर खाना नही पड़ेगा ,ना ही गाय का मूत्र पीना होगा , बल्कि तुमको ज़म ज़म जैसे पाक पानी को पीने का मौका मिलेगा।


8. कभी सर पर गोबर नही उठाना पड़ेगा , और ना ही उसको आंगन में लिपना पड़ेगा।


9. ढोंगी बाबा के पास नही जाना होगा गुफा में न ही दुराचार का सामना करना पड़ेगा।


10 तुम्हारे मां बाप भाई बहन सब का सर समाज में हमेशा इज़्जत से ऊंचा रहेगा।


11. तुम्हारे लिए आखिरत में जन्नत के रास्ते खुल जायेंगे।


12. अल्लाह और रसूल सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम तुम से राज़ी होंगे।


13. इस्लाम की एक नसल तुमसे बढ़ेगी।


14. तुम्हारे जिस्म को देवर, ताया, ससुर, मामा,मौसा,जीजा नही ताड़ सकेंगे क्योंकि इस्लाम ने तुमको हिजाब की नेमत दी होई होगी।


15 दहेज के लिए तुम्हारी हत्या नही होगी ।


16. 5 से 10 गर्लफेंड नही होगी तुम्हारे शौहर की , जो बाहर अय्याशी कर सके , इस्लाम ने हराम रिश्ते पर पाबंदी लगा दी है औरों की तरह छूट नही दी गई।


17. आप्राकृतिक संभोग नही करना पड़ेगा , यानी unnatural sex से हिफाजत होगी ।


18. मरने के बाद बेदर्दी से जलाई नही जाओगी , बल्कि पूरे सम्मान के साथ दफनाई जाओगी।


फायदे तो इतने है की लिखते लिखते  टेक्स्ट कम पड़ जाए ,

याद रखो बहनो जो इज़्ज़त तुमको तुम्हारे दीन ए इस्लाम में मिलेगी वो तुमको कोई और नहीं देगा ,गैर तुमको सिर्फ नोच कर छोड़ देंगे मार देंगे या बेच देंगे।

#BhagwaLoveTrap

#जीशान क़ादरी✍️

Post a Comment

0 Comments