*छत्तरगाछ:-* भोटाथाना के नाजीर आलम का सूरत में इंतेकाल हो गया था उनकी डेड बॉडी को घर (किशनगंज, बिहार) भेजने के लिए हमारे *यंग स्टार ग्रुप* से मदद की गुहार लगाई थी हमारे *यंग स्टार* के सभी साथियों ने अपना नेक जज़्बा दिखाते हुए खुद भी और अपने दोस्तों से भी मदद भिजवाई। कुल 13 हजार रूपए जमा हुए थे।
यंग स्टार ग्रुप के अध्यक्ष बिट्टु साहब और सचिव मासूम अली साहब और मुन्तजीर साहब की मौजूदगी में यंग स्टार ग्रुप की तरफ से यह छोटी सी रकम (13 हज़ार रुपये) उनके बड़े बेटे के हाथों में देकर मदद की गई है।
आज यानी 20 अक्टूबर 2022 को उनकी डेड बॉडी को मुंबई से घर के लिए भेज दिया जाएगा।
यंग स्टार ग्रुप ने सभी दानवीर साथियों का शुक्रिया अदा किया है।
0 Comments