Header Ads Widget


*पोठिया-चिचुआबाड़ी पथ के निर्माण में अनियमितता का आरोप*



पोठिया(किशनगंज)। पोठिया-चिचुआबाड़ी लिंक पथ के निर्माण कार्य में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ठीकेदार और जेई की मिलीभगत से सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। इस समय बुधरा ग्राम पंचायत की सीमा पर अवस्थित लक्ष्मी चौक पोठिया से कालीकरण कार्य शुरू किया गया है। सड़क के दोनों साईड बिना बेडमीसाली कार्य किये और ना ही गिट्टी डाले,मिट्टी पर ही पिचिंग कार्य कर दिया जा रहा है। वह भी रात के अंधेरे में। मिट्टी पर पिचिंग करने से सड़क कुछ दिन में उखड़ जाएगी। वही सड़क के निर्माण में क्या और कितना मेटेरियल डालना है। इसका कही भी प्राक्कलन बोर्ड नही लगाया गया है। जो जांच का विषय है। पक्की सड़क से गांव को जोड़ने वाली छोटे-छोटे लिंक सड़क को भी नही जोड़ा गया है जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब संवेदक के साइड इंचार्ज से कुछ भी पूछा जाता है तो संवेदक के गुर्गे लोगों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते है।


ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में ठीकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता में जांच की मांग जिलाधिकारी श्री तुषार सिंगला से की है। 


बता दें कि नाबार्ड योजना अंतर्गत पोठिया लिंक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास 25 दिसंबर 2022 को किशनगंज सासंद डॉ मो.जावेद आजाद एवं स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन द्वारा किया था। लगभग 64 करोड़ की लागत से उक्त सड़क का निर्माण कार्य संवेदक मेसर्स संतलाल एंड ब्रदर्स सिलीगुड़ी के द्वारा कराया जा रहा है। जबकि पथ निर्माण विभाग,पथ प्रमंडल किशनगंज के कार्यपालक अभियंता की देखरेख में गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने का जिम्मा है। 


 *कहते है बीडीओ* 


पोठिया प्रखंड के प्रभारी बीडीओ ने बताया कि निर्माण कार्य के गुणवत्ता की स्थल जांच की जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments