Header Ads Widget


*जाति, धर्म, अगरा, पिछड़ा, मंदिर, मस्जिद के नाम पर न करें वोट : प्रशांत किशोर*



बेगूसराय  : जन सुराज के संस्थापक एवं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बुधवार की दोपहर छौड़ाही से खोदावंदपुर पहुंचे। खोदावंदपुर के दौलतपुर मैदान में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों, नौजवानों एवं आमजनों ने फूलमाला और जय बिहार, जय बिहार के उद्घोष से जोरदार स्वागत किया।


इस अवसर पर एक विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा जिस दिन आप अपने बच्चों के लिए, अपने लिए वोट करेंगे, मैं दावे के साथ कहता हूं कि उस दिन आपके बच्चे को बिहार की धरती पर आपके गांव में 18 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह का रोजगार मिलेगा।


जब तक आप जाति, धर्म, अगरा, पिछड़ा, मंदिर, मस्जिद के नाम पर वोट करते रहिएगा, तब तक आपके बच्चे, शिक्षा और रोजगार के लिए दूसरे प्रांतों में दर-दर की ठोकरें खाते रहेंगे।


उन्हाेंने कहा कि मैं आपसे न वोट मांग रहा हूं और न ही चंदा मांग रहा हूं। गांव-गांव पैदल चलकर आपको जागरूक कर रहा हूं। आप जागिए, आप भी अपने बेटे की भलाई के लिए वोट कीजिए।

Post a Comment

0 Comments