भोटाथाना निश्चितपुर घाट में महानंदा नदी पर पुल निर्माण को लेकर भोटाथाना पंचायत के मुखिया मरगूब आलम, कोल्था पंचायत के मुखिया अब्दुत तौवाब और छत्तरगाछ पंचायत के मुखिया अबुल कासिम की अध्यक्षता में छत्तरगाछ बाज़ार बैंक चौक के पास एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें तीनों पंचायतों के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता दीनानाथ ने अहम भूमिका अदा की।
मोहम्मद इलियास, डाक्टर इनामुल हक़, मास्टर मोहम्मद यूसुफ, मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीक़ी, मौलाना जैनुल आबिदीन सनाबली, आदिल रब्बानी, नजरुल इस्लाम, डॉक्टर कलीमुद्दीन, मुरसलीन आलम व अन्य लोगों ने बिहार सरकार से मांग की कि महानंदा नदी पर निश्चित पुर घाट में पुल की बहुत ज़्यादा आवश्यकता है, बिहार सरकार जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य करे ताकि नदी के उस पार और इस पार की बसने वाली लाखों की आबादी को सहूलियत मिल सके यह इलाका विकास कर सके, लोगों ने बताया कि निश्चितपुर घाट पर पुल ना होने के कारण इलाके का विकास रुका हुआ है।
दीनानाथ ने बताया कि निश्चित पुर घाट तक पीडब्ल्यूडी की सड़क बनी हुई है अगर यहां पुल का निर्माण होता है तो लागत कम आएगी और सरकार के कम बजट में काम हो जाएगा, साथ ही निश्चितपुर घाट में पुल बनने से महानंदा उस पार की लाखों की आबादी का जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए फासला कम हो जाएगा।
छत्तरगाछ में रेफरल अस्पताल प्लस टू हाई स्कूल और अनेक सेवाएं उन्हें कुछ ही दूर के फासले पर मुहैया हो जाएंगी।
इस अवसर पर सभी प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि डीएम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा और साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर एक मेमोरेंडम उन्हें दिया जाएगा ताकि निश्चितपुर घाट महानंदा नदी पर पुल निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए।
_______________
0 Comments