Header Ads Widget


पोठिया प्रखंड के सुहागी भाँगापुल के समीप ग्रामीणों ने देखी औंधे मुँह पड़ी एक लाश

 आज सोमवार की सुबह पोठिया प्रखंड के सुहागी भाँगापुल के समीप ग्रामीणों ने देखी औंधे मुँह पड़ी एक लाश 



आज सोमवार की सुबह पोठिया प्रखंड के सुहागी भाँगापुल के समीप ग्रामीणों ने एक लाश औंधे मुँह पड़ी हुई देखी, 

 रोड के किनारे मोटरसाइकिल गिरी हुई थी और उसके पास ही लाश पड़ी हुई थी।

ग्रामीण देखने के बाद लाश की पहचान नहीं कर पाए, 

ग्रामीणों ने इसकी सुचना छत्तरगाछ ओपी प्रभारी बेदानन्द सिंह एवं पोठिया थाना को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर

पहुंच कर शिनाख्त मे जुटी !

पता करने पर मृतक की पहचान नरेंद्र गणेश, पिता मानसिंघ गणेश के रूप में हुयी है जो भोटाथाना पंचायत, वार्ड 1 का निवासी था। नरेंद्र गणेश  के 3 छोटे छोटे बच्चे हैं। 

परिजनों के अनुसार नरेंद्र 3 दिन पहले अपनी ससुराल ठाकुरगंज काटगारा गए थे वहां से वापस आ रहे थे अपनी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर BR37,C 7293 पर सवार थे। 

जिसके बाद आज सुबह सुहागी भाँगा पुल के पास उनकी लाश

मिली, नरेंद्र गणेश की मौत कब और कैसे हुई किसी ने देखा नहीं है! दो तरह की आशंकाएं लगाई जा रही हैं लोगों का कहना है कि नरेंद्र गणेश बहुत ज्यादा शराब पीता था, हो सकता है कि वह शराब पीकर बाइक चला रहा हो और किसी ट्रक या वाहन ने टक्कर मारकर उसको गिरा दिया हो जिस से उसकी म्रत्यु हो गई वहीं कुछ लोग हत्या का शक भी ज़ाहिर कर रहे हैं।

पत्रकार: शब्बीर आलम

Post a Comment

0 Comments