पोठिया, किशनगंज 11/जुलाई (संवाददाता) 10/मुहर्रम के मौके पर छत्तरगाछ पुलिस कैंप में "शांति समिति" की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के प्रदेश प्रभारी मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीकी और पार्टी सदस्य मौलाना अब्दुल वाहिद बुखारी और मौलाना अब्दुल मुंतक़िम फुरक़ानी शरीक हुए।
इनके अलावा छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम, नायब मुखिया रौनक अफरोज़, सरपंच अजहर, भोटाथाना मुखिया मरग़ूबुर रहमान, सरपंच रमज़ान अली, हाफिज शम्स जमाल उर्फ बिट्टू, मोहम्मद शब्बीर उर्फ गज़नी, कोल्था पंचायत समिति फज़ले हक़ आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर ओ0 पी0 प्रभारी राजू कुमार ने अपनी उपस्थिति में मुहर्रम की 10 तारीख को छत्तरगाछ बाज़ार कर्बला मैदान में एकत्र होने वाले अखाड़ा खिलाड़ियों की रूपरेखा और व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और कहा कि उस दिन चूंकि बाजार का दिन होगा; इसलिए सड़क पर दुकानें लगाने वालों को 10 मोहर्रम को अंदर बाजार में दुकानें लगाने का निर्देश जारी किया जाये, सड़क पर दुकानें नहीं लगाने का निर्देश दिया जाये। बैठक में कर्बला कमेटी के स्वयंसेवकों को शांति व सौहार्द के साथ मुहर्रम मनाने तथा अखाड़ाधारियों को आवश्यक निर्देश देने का निर्देश दिया गया। मौके पर कैंप प्रभारी राजू कुमार ने कहा कि अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति खुद को व दूसरों को ज़ख्मी होने से बचाने के लिए ट्यूबलाइट, शीशा तथा धारदार हथियारों से अखाड़ा न खेलें।
मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीकी ने कहा कि इस्लाम में किसी दूसरे को को तकलीफ पहुंचाना जायज़ नहीं है; इसलिए अखाड़ा खेलने वालों को इस से बचना चाहिए और किसी भी राहगीर के लिए परेशानी का सबब नहीं बनना चाहिए।
..................
0 Comments