Header Ads Widget


किशनगंज के होमियोपैथी डॉ इम्तियाज अख्तर को आज देश के युवा आइकन सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

 


(जिला वासियों ने दी बधाई और कहा कि इनके इलाज से रोगियों को अछा लाभ पहुंचता है। )


किशनगंज 23 दिसंबर (अली रेजा सिद्दिकी)

किशनगंज जिला के प्रसिद्ध होम्योपैथिक डाक्टर इम्तियाज अख्तर को 24 दिसंबर दिन इतवार को लखनऊ में एक भव्य सम्मान समारोह में देश के युवा आइकन सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

जिसको लेकर किशनगंज जिला वासियों ने डाक्टर इम्तियाज अख्तर को ढेरों बधाई दि और कहा कि डाक्टर इम्तियाज अख्तर साहब किशनगंज जिला में पिछले बीस वर्षों से भी अधिक समय से अपनी सेवा दे रहे हैं और इनके उपचार से रोगियों को अछा लाभ पहुंचता है। उक्त सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए डाक्टर इम्तियाज अख्तर किशनगंज से लखनऊ के लिए आज रवाना हुये। जहां लोगों ने कहा कि युवा होमियोपैथी डॉ.इम्तियाज अख्तर ने  जिले का नाम रोशन किया है। बताया जाता है कि इनके साथ ही होमियोपैथी चिकित्सा में क्रांति लाने वाले देश के नामचीन होमियोपैथी चिकित्सक डॉ रामजी सिंह  होमियोपैथी विभूषण सम्मान से  सम्मानित‌ होंगे तथा साथ ही अन्य प्रमुख होमियोपैथी चिकित्सकों को भी विभिन्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बर्नेट होमियोपैथी के सौजन्य से यूपी के लखनऊ में भव्य समारोह "होमियोपैथी क्रांति 2023" दिनांक 24 दिसम्बर रोज रविवार को आयोजित किया जा रहा है। ईस अवसर पर लखनऊ प्रस्थान करने से पूर्व डाक्टर इम्तियाज अख्तर ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि जो भी व्यक्ति जिस भी फिल्ड में है अपने काम को पूरी इमानदारी से करे तो आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। हमने हमेशा अपने काम को पूरी निष्ठा और लगन से करने का प्रयास किया है। बहरहाल डाक्टर इम्तियाज अख्तर एस आर यू नामक एक संस्था भी चलाते हैं जिसमें समाज हित के कई कार्य किये जाते हैं जिससे कई स्थानीय लोग रोजगार से भी जुड़े हैं।

Post a Comment

0 Comments