Header Ads Widget


Gujarat Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की 5वीं सूची, देखें- किसे, कहां से मिला टिकट?



गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 12 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है. आपको बता दें कि आप अब तक 53 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.


आम आदमी पार्टी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की 5वीं सूची, देखें- किसे, कहां से  मिला टिकट?

(गुजरात आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया, फाइल फोटो)


Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 12 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने 12 उम्मीदवारों की पांचवी सूची को लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट किया है. इसमें गुजरात आप की तरफ से कहा गया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के तहत आम आदमी पार्टी की पांचवीं सूची में जगह पाने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं! अब बदलाव की जरूरत है!


आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी अब तक 53 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. गुजरात आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने 12 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी इसलिए जल्द से जल्द प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है, ताकि उन्हें जनता के बीच जाने का पर्याप्त समय मिल सके. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी का प्लान है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाए. गोपाल इटालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे का खुलासा बाद में किया जाएगा. 




राजेश पंडोरिया को भुज से बनाया गया उम्मीदवार


आम आदमी पार्टी की पांचवीं सूची के अनुसार राजेश पंडोरिया को भुज, जयंतभाई परनामी को ईडर, अशोक गजेरा को निकोल, जसवंत ठाकोर को साबरमती, संजय भटासना को टंकारा, वलजीभाई मकवाणा को कोडिनार, रावजीभाई वाघेला को महुधा, उदय सिंह चौहान को बालासिनोर, बनाभाई डामोर को मोरवा हडफ, अनिल गरासिया को जालोद, चैतर वसावा को डेडीपाड़ा और बिपिन चौधरी को व्यारा से प्रत्याशी बनाया गया है.


आप ने चौथी सूची में भी 12 प्रत्याशियों के नाम का किया था ऐलान 


आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 6 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी. उस लिस्ट में भी 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. वहं आम आदमी पार्टी की ओर से तीसरी में 10, दूसरी में 9 और पहली लिस्ट में 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था.

Post a Comment

0 Comments