Header Ads Widget


छत्तरगाछ पावर हाउस के जेई का तबादला* : *राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने किया था जेई के खिलाफ जन आंदोलन*



 *छत्तरगाछ पावर हाउस के जेई का तबादला*


*राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने किया था जेई के खिलाफ जन आंदोलन*


छत्तरगाछ, किशनगंज।  

छत्तरगाछ पावर हाउस के जूनियर इंजीनियर (जेई) का तबादला हो गया है। ध्यान रहे कि कुछ दिन पहले *राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के प्रदेश प्रभारी मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीक़ी* की अगुवाई में छत्तरगाछ बाज़ार से लेकर पावर हाउस तक *बिजली विभाग की लापरवाही और जेई की मनमानी* के खिलाफ शांतिपूर्ण जन आंदोलन किया गया था। प्रदर्शन में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की अनियमितताओं और रिश्वतखोरी के खिलाफ जमकर विरोध किया था। 

 जन आंदोलन में रखी गईं तीन प्रमुख मांगें यह थीं :

1. जबरन स्मार्ट मीटर की स्थापना पर तत्काल रोक लगाई जाए।  

2. बिजली कटौती की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।  

3. जेई को तत्काल निलंबित किया जाए।  


प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर रिश्वतखोरी और धांधली के गंभीर आरोप लगाए थे। मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीक़ी ने राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के लेटरपैड पर डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जनता की परेशानियों को दूर करने की मांग की थी।  


जेई का तबादला होने के बाद मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीक़ी ने इस पर संतोष जाहिर करते हुए कहा, "हम किसी भी सरकारी विभाग में रिश्वतखोरी और धांधली को चलने नहीं देंगे। भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई जारी रखेंगे, ताकि जनता को न्याय मिल सके।"


जनता ने भी इस कदम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि अब बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान जल्द होगा। मौलाना ने विभागीय अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि भविष्य में भी इस तरह की लापरवाही या भ्रष्टाचार सामने आता है, तो राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल जनता के साथ मिलकर हर स्तर पर विरोध दर्ज कराएगी।  


---


**रिपोर्ट:**  

शब्बीर आलम

छत्तरगाछ, किशनगंज

Post a Comment

0 Comments